नोएडा। देर रात कपंनी में में भयंकर आग लग गयी , आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 14 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार नॉएडा फेस 2 सेक्टर- 83 स्थित में देर रात करीब डेढ़ बजे सकोपैकेजिंग कंपनी में आग लग गई जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। हालांकि आग सुबह तक ही बुझ पायी, दमकल विभाग का कहना है आग लगने की सूचना देरी से दी गई थी। यदि समय से सूचना मिल जाती तो इतना नुकसान नहीं होता। रात ए 40, सेक्टर- 83 फेज टू के फैक्ट्री मालिकों द्वारा आग लगने की सूचना देरी से दी गई। जिसके बाद फायर विभाग की दो गाड़ियों को दस मिनट के अंदर मौके पर भेजा गया। लेकिन हमारे कर्मियों ने जानकारी दी कि आग बहुत फैल चुकी है जिसके चलते हमारे द्वारा आसपास के स्टेशनों से 14 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद आज सुबह आग पर काबू पाया जा सका
अधिकारी ने बताया कि इस कंपनी में प्लास्टिक और कागज की पैकेजिंग रेपर तैयार किए जाते हैं और फिलहाल नुकसान कितना हुआ है उसपर कुछ कहना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि नुकसान लाखों में हुआ है लेकिन इसके बारे में कंपनी मालिक ही सही आंकलन करके बताएंगे। वैसे तो कंपनी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है लेकिन दमकल विभाग जांच करके आग लगने के कारणों का पता लगाएगा।