रंजन तोमर का उत्तराखंड में सम्मान , शहर का बढ़ाया मान
नॉएडा शहर के युवा समाजसेवी श्री रंजन तोमर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सेंटर फॉर हेल्थ एंड एनवायरनमेंट स्टडीज (CHESD ) एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा आयोजित पर्यावरण कानून , स्वास्थ्य एवं सतत विकास के ऊपर आधारित राष्ट्रीय सम्मलेन में आज यहाँ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ‘ सोशल अचीवर्स अवार्ड ‘ से सम्मानित किआ गया , श्री तोमर को ‘सिटीजन चार्टर मॉडल ‘ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पिछले कई वर्षों से किये गए उनके कार्यों के कारण , पेड़ों को बचाने के लिए उनके द्वारा चलाई गई कई मुहीम एवं जल संरक्षण के उनके लगातार चलते प्रयासों के कारण इस सम्मान से नवाज़ा गया , इस दौरान मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट , राज्य अध्यक्ष , भारतीय जनता पार्टी , उत्तराखंड , डॉक्टर सविता मोहन , जॉइंट डायरेक्टर ,उच्च शिक्षा निदेशालय , उत्तराखंड एवं श्री आदित्य सिंह , एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड , उच्चतम न्यायालय समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज़ करवाई !
श्री तोमर ने इस दौरान किस प्रकार सिटीजन चार्टर मॉडल द्वारा आम जनता को सतत विकास में सहभागी बनाया जा सकता है एवं कैसे उन्हें पर्यावरण की लड़ाई के लिए सशक्त किया जा सकता है पर ‘शोध पत्र ‘ भी प्रदर्शित किया , जिसपर उन्हें सभी उपस्थित सहभागियों एवं अतिथियों से सराहना मिली ! श्री तोमर ने इस शोध पत्र में नॉएडा सिटीजन चार्टर मॉडल का ज़िक्र करते हुए कहा है के किस प्रकार इस प्रकार का मॉडल पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ लोकतंत्र मज़बूत करने के लिए भी लाभकारी है ! यह कार्यक्रम सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के सम्मलेन हॉल में आयोजित हुआ !
गौरतलब है के श्री तोमर द्वारा पहले भी कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय सम्मान प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया है , उसी कड़ी में एक और अवार्ड पाकर श्री तोमर ने नए साल में शहर को एक बार फिर खुश होने का मौका दे दिया है !
Regards
Advocate Ranjan Tomar
Delhi High Court