उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल में आतंक के पर्याय बाहुबली विधायक मुफ़्तार अंसारी की हालत गंभीर, परिजनों ने लगाया चाय में जहर देने का आरोप
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित दबंग विधायक मुफ़्तार अंसारी 2 दशक से अधिक समय तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय कभी निर्दलीय विधायक कभी समाजवादी पार्टी कौमी एकता दल के संस्थापक
(जिसका बसपा में विलय हो गया)
वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मऊ से विधायक
मुफ़्तार इन दिनों बाँदा की जेल में बन्द थे उनपर विधायक की हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज है।
आज जेल में उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया साथ मे मिलने गयी उनकी पत्नी को भी दिल का दौरा पड़ गया
आनन फानन भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उन्हें लखनऊ रवाना किया गया है जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
उनके परिजनों ने जहर देने का आरोप लगाया है।
पूर्व में भी स्वयं मुफ़्तार ने *रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से जान का खतरा बताया था*
*गाजीपुर से निकल चुका है भाइयो का काफिला*- लखनऊ में अंसारी के तमाम समर्थक पहुंच चुके है इसी क्रम में उनके दोनों भाई अपने काफिले के साथ लखनऊ रवाना हो चुके है।
*बसपा प्रमुख जा सकती है अस्पताल* – बहुजन समाज पार्टी की मुखिया भी कल सुबह तक अंसारी का हाल जानने जा सकती है
*शिवपाल यादव से भी अंसारी परिवार की मुलाकात सम्भव* – राजनीति में रहते शिवपाल यादव और अंसारी परिवार के रिश्ते बहुत ही अच्छे रहे है।
भले ही अंसारी बहुजन में चले गए हो लेकिन आज भी शिवपाल के लिए अंसारी परिवार में अहम स्थान है।