नॉएडा : महिलाएं अधिकतर तोड़ती है ट्रैफिक नि यम , टोकने पर भिड़ती अधिकारियो से

नॉएडा : जनपद में इन दिनों परिवहन विभाग की तरफ से सीट बेल्ट व् हेलमेट डे मनाया जा रहा है , परिवहन विभाग के सभी अधिकारी सख्त कदम उठाते हुए अभियान के दौरान बिना सीट बेल्ट व् बिना हेलमेट वाले वाहन स्वामियों का चालान काटा जा रहा है साथ ही लोगो को ट्रैफिक के नियमो के प्रति जागरूक किया जा है। दोपहिया वाहन व् चार पहिया वाहन चालने वाली महिलाओ के सामने के अधिकारी बेबस दिखाई नजर आते है। अधिकारियो ने बताया की अक्सर महिलाये ही ज्यादा तोड़ती है ट्रैफिक नियम , अगर महिलाओ से कुछ नियमो के प्रति कुछ कहा जाता है तो वो नाराज हो जाती है और कई बार ऐसा होता है अधिकारियो से भिड़ जाती है ,जिसके कारण अधिकारी महिलाओ के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठा पाते है। इसलिए परिवहन विभाग ने जिलाधिकारी के माध्यम से शासन से एक महिला अधिकारी की मांग की गयी है जिससे प्रवर्तन के कार्य में महिला की तैनात किया जा सके। साथ ही नियमो को तोड़ने वाली महिलाओ वाहन स्वामियों पर कड़ी कारवाई की जा सके। देखा जाता है अक्सर महिलाएं ट्रैफिक नियम ज्यादा तोड़ती है , और कुछ कहने पर वह गुस्सा होकर अधिकारी से भिड़ जाती है।