गौतम बुद्ध नगर में किसानों की समस्या रुकने का नाम नहीं ले रही है , जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काफी चिंतित है | किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राधिकरण और जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं | इसी क्रम में किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए जिला अधिकारी बीएन सिंह ने प्लान बनाया है |
गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने शासन से 10 फीसदी भूखंड के बदले मकान या दुकान आवंटित करने की नीति बनाने की माँग को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है| उनका कहना है की अगर शासन की तरफ से नीति लागू हो जाए तो किसानो के लिए प्राधिकरण मकान और दुकान की स्कीम लांच कर सकता है जिससे उनको राहत मिलेगी | साथ ही उन्होंने बताया की इस योजना के तहत किसानों को केश डाउन पेमेंट या सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत भुगतान की योजना लागू हो सकती है |
वही किसानों को दुकान का ऑफर मिलने से उनके बच्चों को रोजगार भी मिल सकता है | उनका ये भी कहना है की इस योजना में उन बिल्डरों का भी सहयोग लिया जा सकता है , जिनपर प्राधिकरण का बकाया हो | साथ ही प्राधिकरण के उन प्रोजेक्टों को लिया जा सकता है , जिसे किसी अन्य को बेचा न गया हो | इसमें बिल्डर का बकाया कम हो जाएगा , साथ ही किसानो की देनदारी भी प्राधिकरण पर कम होगी | अब देखने वाली बात होगी की उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित को लेकर क्या इस नीति को लाएगी |