नॉएडा : फुटपाथ व् सडको पर
रेहड़ी-पटरी लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब लोगो पर कुछ दिन से
प्राधिकरण व् पुलिस प्रशासन उनका उत्पीड़न कर रहे है , सड़को व् फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ के प्रदर्शन किया। साथ ही दुकानदारों ने प्राधिकरण व् पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया की उनका उत्पीड़न कर रहा है।
दुकानदारों ने नोएडा रेहड़ी-पटरी, गरीब रक्षा वाहिनी मोर्चा के बैनर तले मुख्य कार्यपालक अधिकारी, को अपनी मांगो को लेकर एक
ज्ञापन भी एसीओ राजेश कुमार को दिया। मुख्य कार्यपालक ने प्राधिकरण के बहार
प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया आपकी जो भी मांगे है उनका शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। इस मौके पर मोर्चा के संरक्षक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पुलिस और प्राधिकरण के कर्मचारी नोएडा में कई साल से फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले विक्रेताओं का सामान जब्त कर रहे हैं। उनकी रेहड़ियां उजाड़ी जा रही हैं। वेंडर जोन बनने से पहले ही अट्टा बजार को जबरन बंद करना सरासर गलत है। नोएडा में 107 जोन बनाकर 1323 पथ विक्रेताओं को लाइसेंस देने की बात करना गैर संवैधानिक है।