नोएडा के भंगेल में हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2075 के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया साथ ही नोएडा के प्रमुख चौराहो जैसे सैक्टर 49, सैक्टर 58, सैक्टर 135, सैक्टर 82 इत्यादी जगहो पर भगवा ध्वज लगाकर भारत माता की आरती एवं तिलक लगाकर लोगो को हिन्दू नववर्ष के बारे में जानकारी दी। मेरठ प्रान्त मन्त्री राजेन्द्र शर्मा ने कहा-एक ओर जहां हम अंग्रेजी नव वर्ष को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं, वहीं दूसरी ओर हम अपने ही देश के नव वर्ष से परिचित नहीं हैं।
नई पीढ़ी यह नहीं जानती कि हमारा नव वर्ष कब आ रहा है और कब जा रहा है। आज आवश्यकता है कि हर भारतवासी अपनी धरोहर से जुड़े और भारतीय संस्कृति के महत्व को जाने। यदि हम नई पीढ़ी तक अपने नव वर्ष की वैज्ञानिकता और महत्ता को पहुंचा सकें, तो मानो यह जीवन सफल हो गया। इस अवसर पर डा शिवकुमार पाण्डेय, नरेश चौहान, चन्द्रपाल प्रजापति, भैयालाल बघैल, बिरेन्द्र शर्मा, मनोज मिश्रा, डा वीरसिंह, शिवाजी, पवन, कैलाश शर्मा, दर्शन चौहान, रामविशाल इन्द्रपाल, अनिल तोमर, रोहित, दीपक शर्मा, सुशील शर्मा, कपिल मिश्रा, शिवम, राजेन्द्रपाल, सत्यदेव प्रजापति, भरत गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।