नोएड़ा सेक्टर 135 में टुडे होम्स बिल्डर की रिज रेजीडेंसी के सैकड़ों फ्लेट खरीददारों नेफोमा बेनर तले मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें काफी बुजुर्ग महिलाओं व पुरूष दंपतियों ने हिस्सा लिया और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, मोदी योगी घर दिलाओ, प्राधिकरण हाय हाय, टुडे होम बिल्डर घर दो या जहर दो के नारों से पूरा सेक्टर गूंज उठा, फ्लेट बॉयर्स ने पहले एक साल से दर्ज रिपोर्ट पर कार्यवाही न करने पर थानेदार को आड़े हाथों लिया उसके बाद लगभग आधा किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला ।
टुडे होम्स रिज रेजीडेंसी प्रोजेक्ट को 2009 लॉन्च कर बिल्डर ने बुकिंग चालू कर दी थी, प्रोजेक्ट में कुल लगभग 18 टावर व 1700 है बिल्डर ने प्राधिकरण से मिलीभगत कर 2 टावर की पोजेशन दे दी 2 टावर को बिना ओसी सीसी के पोजीशन दे दी, 14 टावर में अभी सिर्फ ढांचा ही खड़ा है फ्लेट बॉयर्स राजेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई मंत्री समिति के कहने पर लगभग 45 फ्लेट बॉयर्स ने बिल्डर के खिलाफ 420 नॉन बेलेबल धाराओं में थाना सेक्टर 135 में सितम्बर 2017 में मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन बिल्डर इतना प्रभावशाली है कि इंस्पेक्टर का फोन तक नही उठाया फिर भी एक साल बीतने पर कोई कार्यवाही नही की, फ्लेट बॉयर्स अंकुर ने बताया कि बिल्डर से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन आज दिन तक कभी बिल्डर नही मिला, हमे डर है कही बिल्डर विदेश न भाग जाए पुलिस भी कोई सहायता नही कर रही, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि पुलिस का रवैया और बिल्डर का प्राधिकरण के अधिकारियों के प्रति दोस्तना रवैया बॉयर्स के लिए घातक है लेकिन अधिकारी यह नही सोचते कि फ्लेट बॉयर्स अपने पूरे जीवन की कमाई बिल्डर को देकर 10 साल से सड़को पर भटक रहे है उन पर क्या गुजर रही है जिन्होंने सोचा था रिटार्यड होने के बाद चैन से घर मे रहेगें, बिल्डर ने साइट पर काम बिल्कुल बन्द किया हुआ है, प्राधिकरण व बिल्डर से बात कर जल्द समस्या का हल निकलवाने की कोशिश करेंगे ।
अन्नू खान, अध्यक्ष, अंकुर गर्ग, राजेश शर्मा, अनिरबन, प्रभु दत्ता, अशोक पांगल, निलोय, करण सिंह, विवेक बिरला, गौरव बत्रा, शिल्पी जैन, भूपेश डांग, विशाल भाटिया आदि बॉयर्स ने रैली में भाग लिया ।