नोएडा : आज भी जनपद में सूबे की योगी सरकार के दखल के बाद भी बायर्स अपनी हक़ की लड़ाई के लिए सड़क पर खड़ा है और शासन प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है। बेईमान बिल्डर लगातार बायर्स को ठग रह रहे है और परेशान बायर्स इतनी कङी धुप मे अपने हक की लङाई के लिए सड़क पर झुलसते नजर आ रहे है. अब नौबत ये आ चुकी है की पहले इन बायर्स को बिल्डर ने ठगा तो अब पुलिस इनको हर दिन थानो के चक्कर लगवा रही है..और ये बेचारे बायर्स पुलिस के अस्वाशन पर जिंदगी काट रहे है। सेक्टर-135 मे टुडे होम्स के खिलाफ आज 5 महिने से ज्यादा हो चुके है एफआईआर कराए हुए लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई. आज बिल्डर के खिलाफ एक बार फिर बायर्स ने थाने का घिराव किया और पुलिस ने झूठा आश्वासन देकर इनको थाने से चलता कर दिया। आपको बतादे कि
सेक्टर-135 मे स्थित टुडे होम्स सोसायटी 2009 मे लांच हुई थी ,शहर के बीचो बीच सोसायटी होने की वजह से अपने आशियाने के चाह रखने वालो ने इसमे अपनी खुन पसीने की कमाई लगा दी और फ्लैट्स बुक कर दिया ,लेकिन इनको क्या पता था की इनकी खुन पसीने की कमाई जाया चली जाएगी, बेईमान बिल्डर ने 2012 मे पजेशन देने का वादा किया लेकिन आज 2018 तक भी पजेशन नही मिला.है। परेशान बायर्स ने थाना एक्सप्रेस-वे मे सिंतबर 2017 मे टुडे होम्स के मालिक गुलशन गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई..बायर्स को लगा एफआईआर दर्ज हो गई है कम से कम अब उनको इंसाफ मिलेगा लेकिन यहा पर भी बायर्स ठगे गए सितंबर से लेकर अब तक बिल्डर पर कोई कार्यवाही नही हुई है जो की अपने आप मे बयान करती है की कही ना कही नोएडा पुलिस बिल्डर के साथ खङी है लेकिन पुलिस बायर्स के साथ आज भी सौतेला व्यवहार कर रही है परेशान बायर्स पिछले कई महीनो से बिल्डर के खिलाफ कारवाई करने मांग लेकर थाने का घिराव करने आते है लेकिन नॉएडा पुलिस बायर्स को झूठा आश्वासन देकर चलता कर देती है। बायर्स को केंद्र सरकार ,सूबे की सरकार से लेकर और पुलिस प्रशासन तक केवल आजतक आश्वासन पर आश्वासन ही मिला है।