नॉएडा : 11 मई को डीईआई सेंटर का होगा उद्धघाटन ,

नोएडा – सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में जन्मजात जो बच्चे किसी भी बीमारी ग्रस्त होते है अब उनके बच्चो के परिवार को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। क्योकि 11 मई को डीईआई सेंटर (

डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन ) की शुरवात होने जा रही है जिसका उद्धघाटन उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी करेंगी। यह सेंटर 24 जनवरी को शुरू होने जा रहा था लेकिन काम पूरा नहीं होने की वजह से नहीं हो पाया। लेकिन अब इसका काम पूरा हो चूका है। और ये 11 मई से शुरू कर दिया जायेगा। आपको बतादे की इस सेंटर में जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चो का इलाज किया जो पैसा ना होने की वजह से इलाज करा नहीं पाते है इसके आलावा यहां भेंगापन हकलाने की समस्या वालो को खास परिक्षण दिया जायेगा। साथ ही बच्चो को फिजियोथैरेपी समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाएँगी। सीएमओ अनुराग भार्गव ने बताया कि

डीईआई

सेंटर का उद्धघाटन 11 मई को दोपहर 1 बजे के बाद मंत्री रीता बहुगुणा जोशी करेंगी और उसके बाद जिला अस्पताल के चिकत्सको के साथ बैठक भी करेंगी।