नॉएडा : निजी स्कूलों के द्वारा बढ़ाई फीस के मामला और भी ज्यादा गरमाता जा रहा है। लेकिन समाधान का कोई भी तरीका निकालने में नॉएडा प्राधिकरण बेबस नजर आ रहा है। इसी के चलते भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही प्राधिकरण की शव यात्रा निकाली। यह शव यात्रा भारतीय किसान यूनियन के सदस्य महेंद्र चौहान और विकास चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई। इस शव यात्रा को प्राधिकरण कार्यालय के चारों तरफ से निकाला गया। शव यात्रा के दौरान प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।इस मौके पर किसानों ने कहा कि जिला प्रशासन और प्राधिकरण दोनों मिलकर शिक्षा माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। अधिकारियों के पास इच्छा शक्ति नहीं कि जो शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर जनता को राहत दे सकें। वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए 2018 रेगुलेशन को निजी स्कूलों पर भी लागू करवाना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के मीडिया प्रभारी राजेंद्र ने बताया अगर रविवार तक प्राधिकरण के द्वारा समस्या का समाधान नहीं होता है तो सोमवार को जिला प्रशासन की शव यात्रा प्राधिकरण के मेन गेट से निकाली जाएगी। जब तक जिला प्रशासन और प्राधिकरण शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करता तब तक यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे