आज दिनांक 1 जून 2018 को
शहीद भगत सिंह सेना व् नवरत्न फाउंडेशन के सयुक्त रूप से बरोला गाँव की झुग्गियो में लगी हुई आग की वजह से 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर ख़ाक हुई थी उनकी निरंतर सहायता की जा रही है। आज प्रथम चरण में नवरत्न फाउंडेशंस के सहयोग से 24 परिवारों को त्रिपाल व खाना बनाने के लिए सिलेंडर व चूल्हे व अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था की गई। शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रकर्यकारीणी सदस्य राजेश कुमार जी, अविनाश सिंह, रोहित यादव जी, अरुण यादव जी, अभिषेक यादव जी(अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी) व नवरत्न फाउंडेशंस के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी आज उपस्थित रहे।उन्होंने शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा जिस तरीके से इन पीड़ितों की निरंतर मदद की उसके लिए उन्होंने शहीद भगत सिंह सेना का तहे दिल से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने लोगों के द्वारा जो मदद इन झुग्गीवासियों को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी थी उसे शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा बड़ी ही ईमानदारी के साथ निभाया गया।अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा की सेना बड़ी ही निष्ठा भाव के साथ कार्य कर रही है। नवरत्न निरंतर शहीद भगत सिंह सेना का सहयोग करती रहेगी और शहीद भगत सिंह सेना निरंतर वहां पीड़ितो को मदद पहुचाती रहेगी। सेना आने वाले समय में उनके बच्चो को शिक्षा सबंधी कीताबें व कॉपियां भी उपलब्ध करवाएगी।
जय हिंद
वंदे मातरम