बीस दिन से जारी है नोएडा में किसानों का धर ना, 27 को हल्लाबोल की चेतावनी

नोएडा;- प्रदेश सरकार व नोएडा प्रशासन किसानों की मांगों को अनसुना कर रहा है जिसको लेकर किसानों का सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है। नोएडा के 155,156,157 के किसानो का धरना आज 20 वे दिन भी जारी रहा।भारतीय किसान यूनियन अम्बावता का प्रदर्शन जग्गी पहलवाल के नेतृत्व में 20 दिनों से चल रहा है। इस धरने में आसपास के कई गांवों के लोग बैठे है। वही किसान अपनी मांग 10 प्रतिशत भूखण्ड,किसानों को 50 प्रतिशत आरक्षण,बची हुई जमीन का मुआवजा नई दर से मिलना चाहिए एवं सभी गांवों की आबादी निस्तारण हो इन सभी मांगों को लेकर किसान पिछले 20 दिनो से 47 डिग्री सेल्सियस में धरना पर बैठे है।आज धरना स्थल पर अम्बावता संघठन के कार्यकर्ता एवं किसानों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बाबा अतरा ने की एवं संचालन अमित भाटी लाडपुरा ने किया बैठक में नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानो की अनदेखी को लेकर चर्चा हुई अनदेखी को लेकर किसानों में काफी रोष है।बैठक में संघठन के पदाधिकारियो व् किसानों ने निर्णय लिया की 27 जून को हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा जिला अध्यक्ष नरेश चपरगढ़ ने बताया कि जिले के किसानों की हालत बहुत ही खराब हुई पड़ी है पूरे जिला गौतम बुद्ध नगर के किसान जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्राधिकरण व सरकार की गलत नीति द्वारा उनका शोषण हो रहा है कोई किसानों की सुध नहीं ले रहा है। और हम किसी भी तरह से किसानों का शोषण नहीं होने देंगे । आगमी शानिवार से नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी गांवो में जाकर जनसभाऐ की जाएँगी और किसानों को जागरुक किया जायेगा।इसी क्रम में शनिवार को बदौली,झट्टा, गुलावली,मोहियापुर एवं रविवार में छपरोली,मंगरोली,याकुदपुर,दलुपुरा झोपडीन,आदि गावो में जनसभाऐ की जाएँगी।अगर किसानों की मांगे पूरी नही की जाएँगी तो भारतीय किसान यूनियन अम्बावता नोएडा प्राधिकरण का 27 जून को नोएडा प्राधिकरण पर घेराव किया जाएगा। इस मौके पर आसपास गांव के सैकड़ों किसान मौजूद थे ।