नोएडा में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार शर्मा एवं उनके सहयोगी अधिकारियों ने ग्रामीणों के लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया | आपको बता दे की
मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एक तरफ स्वास्थ विभाग की तरफ से गॉवो में छिड़काव किया जा रहा है , वही दूसरी तरफ जिस जगह मच्छर जनित लारवा मिल रहा है , उनके विरोध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है | इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के द्वारा नोएडा के रामपुर खादर में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए मच्छर जनित लारवा के संबंध में एवं इससे फैलने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक रूप से ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई गई और उन्हें अपने घर के आसपास सफाई रखने के साथ साथ ही मच्छर जनित लारवा उत्पन्न ना हो इसके लिए जागरुक किया गया |