स्वास्थ्य परिचर्चा के साथ *सुरों की महफ़िल में अनदेखी प्रतिभा विकास कार्यक्रम श्रंखला "जो आये वो गाये" का हुआ पुनः आगाज*
नोएडा।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा अनदेखी प्रतिभा विकास कार्यक्रम श्रंखला जो आये वो गाये का आगाज कर ढाई दर्जन नई प्रतिभाएं तराशी गयी।प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स व क्षेत्र की एन.ई.ऐ. ट्राई ग्रुप ऑफ़ म्यूजिक, स्पर्श, हारमनी वेव्स, डी.एम्.एस. आरोही आग्रिम विद्यापीठ संस्थाओं के सक्रिय तालमेल से सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता पर परिचर्चा भी हुई।
सेक्टर 6 नोएडा स्थित एनईए सभागार में नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा आयोजित हो रहे इस प्रतिभा विकास की शुरुआत ‘स्वास्थ्य संरक्षण में आयुर्वेद की में भूमिका’ विषयक स्वास्थ्य परिचर्चा से हुई।परिचर्चा में मुख्यवक्ता आयुर्वेदभूषण वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी निरोगी काया के विषय मे अपने अनुभवों को साझा करते हुए तमाम उपाय बताए।श्री त्रिपाठी ने अनियंत्रित रक्तचाप व अन्य बीमारियों की विस्तृत जानकारी व प्राकृतिक तरीके से उनके निदान के उपाय के बारे में बताया।
इस वर्ष भी संगीत के क्षेत्र में क्षेत्रीय प्रतिभाओ की अपेक्षा को देखते हुए गत वर्ष की भांति 15 से 75 वर्ष की अनदेखी प्रतिभाओ के लिए “जो आये वो गाये”सीरीज का आगाज नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया।सुरों से सजे इस कार्यक्रम में अनदेखी प्रतिभाओ ने अपने गायन से समा बांध दिया। कार्यक्रम में अधिकांश कलाकर प्रथम बार किसी मंच पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. कुछ तो इतने अदभुत थे की विश्वास ही नहीं हो रह था की वो अभी नौसिखिये हैं. कार्यक्रम के बीच नवरत्न संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने नवरत्न फाउंडेशन्स की उपलब्धियों व सामाजिक विकास सम्बधी ब्यौरा बिंदुवार दिया।
कार्यक्रम का संचालक अदित भटनागर व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया. करतल ध्वनि के बीच अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद पूरे मानभाव से हुआ. सभी गायकों का आंकलन का कार्य पांच गुरुओं की टीम जिसमे देबू मुख़र्जी, सोमेश्वर शर्मा, संजय पांडे, टुहिना चटर्जी एवं कपिल तिवारी ने किया.
कार्यक्रम में सर्वोत्तम ग्रुप के महा निदेशक जमील अहमद जी के साथ अधिवक्ता राजीव त्यागी, रणपाल अवाना, श्री कृष्ण मोहन, कर्नल बी.एल.गुप्ता, श्रीमती अविनाश गुप्ता श्रीमती एवं ग्रुप कैप्टेन अलोक श्रीवास्तव, कैप्टेन अशोक गुलाटी विक्रम सेठी श्रीमती ज्योति सक्सेना, नवनीत सक्सेना, लायन डॉ. निमेश, आर.एन. श्रीवास्तव, ऐ.वी. मुरलीधरन, विनीत खरे, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, श्रीमती एवं श्री दीपक नायडू. मोहित शर्मा, प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक श्रीमती एवं पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला श्रीवास्तव, कृष्णा झा अजय मिश्रा श्रीमती एवं श्री अनिल ओबेरॉय, श्रीमती एवं श्री डी.के.मेंदिरत्ता समेत सैकङो लोगो ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रतिभाओ का उत्साहवर्धन किया।