नॉएडा द्वारा पार्टी कार्यालय गिझौड़ पर पू र्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की 100 वीं जयंती को स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया

आज महानगर कोंग्रेस कमेटी, नॉएडा द्वारा पार्टी कार्यालय गिझौड़ पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की 100वीं जयंती को स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी नॉएडा के सभी पदाधिकरियों व कमेटी के सद्श्यों ने इंदिरा गाँधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रधांजली दी तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया ! इस अवसर पर बोलते हुए महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि आज के भारत को आत्म निर्भर व शक्तिशाली बनाने में इंदिरा गाँधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ! यूथ कांग्रेस महासचिव विदित चौधरी ने श्रधांजलि देते हुए कहा कि इंदिरा ही थी जिन्होंने बैंकों का राष्ट्रीय करण किया व सूद खोरों पर लगाम लगाईं थी ! उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पवन शर्मा ने इंदिरा गाँधी को याद करते हुए बताया की इंदिरा जी कहती थी कि "आजादी हमारे डर, नफरत, कौमपरस्ती और प्रगतिविरोध की कैद से बहार निकालने और पुरानी आदत की बेड़ियाँ तोड़ने में हमारी मदद करती है। हमें यही आज़ादी पाने की पुरजोर कोशिश करनी चाहिए। पूर्व एमएलसी प्रत्यासी रमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि इंदिरा गाँधी देश की ही नहीं अपितु पुरे विश्व की सर्वमान्य नेता थी। इन्दिरा गाँधी कोई भी निर्णय लेते हुए पूरा सोच विचार करती थी, आज के प्रधानमंत्री निर्णय पहले लेते हैं सोचते बाद में हैं। इंदिरा जैसी शक्सियत बिरली ही पैदा होती हैं !सभी वक्ताओं ने कहा कि आज इन्दिरा होती तो देश और ऊंचाइयों पर होता तथा सहिषुणता का माहोल होता। आज के कार्यक्रम में उपस्तिथ अन्य नेताओं में दीपक गुप्ता,योगेश शर्मा,दिनेश अवाना,ओमवीर यादव,तरुण भारद्वाज, ऋषि गौतम, सहाबुद्दीन,जे सी मिश्रा,विक्रम सेठी, प्रितम सिंह रावत, यतेन्द्र शर्मा, अब्बास रिज़वी, इंदरजीत तिवारी,केवलकिशोर कश्यप,कमलेश चौहान, ज्योति वर्मा, फूलारानी,सतीश पांचाल व अरुण प्रधान सहित कई अन्य कार्यकर्ता सम्मलित हुए।