नोएड़ा । एक अगस्त से लागू होने वाले इस वर्ष के सर्कल रेट लागू । जिला अधिकारी बीएन सिंह ने प्रस्तावित नए सर्कल रेट की जानकारी दी ।
फ़्लेट ऑनर को फायदा पहुचाने के लिए । जिला प्रशासन ने उठाया कदम । इस साल नही बढेगा जिले मे सर्कल रेट ।
पवार बैकअप , लिफ्ट , ओर अन्य सविधाओं के नाम पर 3 % चार्ज को हटा दिया गया है । अब फ़्लेट बॉयर्स से स्टाम्प ड्यूटी नही ली जाएगी । 15 % को घटा कर 6 % होगा अतिरिक्त चार्ज ।
इस बार कोमर्सियल प्रोपर्टी को लेकर भी नई घोषणा । अब। 75 % से घटा का 65% किया गया । ग्राउण्ड ओर अपर ग्राउण्ड फ्लोर पर होगा लागू । होटलों को लेकर भी घटाई गयी दरें ।
नोएड़ा ओर ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण से अलॉट हुई सम्पतियों का सर्कल रेट नही बढ़ाया गया । दादरी ओर जेवर में भी पुरानी दरे होंगी लागू ।
किसानों और फ़्लेट बॉयर्स की मांगों देखते हुए लिया गया फैसला ।