यूपी में भी 50 माइक्रॉन से कम की पॉलिथीन का इ स्तेमाल नहीं हो सकेगा

*लखनऊ महाराष्ट्र के बाद अब यूपी में भी 50 माइक्रॉन से कम की पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा*

*यह नियम आज यानी 15 जुलाई से लागू होगा*

*अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसे 50 हजार के जुर्माना देना पड़ेगा या छह माह तक की सजा भी हो सकती है*

*बता दें कि पॉलीथीन पर बैन लगाने वाली यूपी देश का 19वां राज्य बन गया है। आदेश में पॉलिथीन बनाने से लेकर बेचने व स्टोर करने पर प्रतिबंध होगा*

*साथ ही प्लास्टिक के कप, ग्लास और पॉलिथीन के सभी तरह के कैरीबैग के इस्तेमाल पर अब जुर्माना लगेगा*