अभी कुछ दिन पूर्व प्राधिकरण द्वारा एक्स्प्रेस वे की साधारण बल्ब की जगह लगाई गई LED से रोशनी के साथ साथ देश हित में बिजली की भी बचत प्रारम्भ की गई।
उसी सिलसिले में प्राधिकरण के परियोजना अभियंता सलिल यादव जी से सोसिएटी के अध्यक्ष पवन यादव द्वारा सोसायट स्ट्रीट लाइट को बदलने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया की धीरे धीरे नोइडा की लाइट को बदला जाएगा तब तक कम से कम आप लोग अपने घरों व सीढ़ियों आदि की लाइट तो LED कर सकते है। ।
विचार विमर्श के बाद देशहित में बिजलीं कि बचत सोच के साथ पिछले सप्ताह बल्ब के स्थान पर LED लाइट लगाने का कार्य प्राम्भ हुआ और आज सोसिएटी के सभी 400 घरों के सामने 9 watt की LED लगा दी गई।
सभी सोसिएटी निवासियों ने भी कार्य मे पूर्ण सहयोग दिया।