13 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान 2 4 नवंबर को करेंगे महापंचायत

नोएडा प्राधिकरण के गेट पर 13 दिनों से अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों ने कड़ा रुख तैयार किया है नोएडा के सभी किसान एक जुट होकर पिछले 13 दिनों से नोएडा प्राधिकरण के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं किसानों की मांग है कि 1976 से लेकर 1997 तक के किसानों को कोर्ट के आदेश के अनुसार बढ़ावा मुआवजा दिया जाना चाहिए वही उन किसानों को प्राधिकरण के द्वारा प्लॉट भी दिया जाना चाहिए लेकिन नोएडा प्राधिकरण किसानों के हित के बारे में नहीं सोच रहा है जिसके चलते किसानों ने इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना रखा है नोएडा प्राधिकरण के गेट पर बैठे किसानों की माने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों की मांगों को लेकर कई बार वार्ता हो चुकी है लेकिन हर बार वार्ता विफल रहती है किसान के मुद्दों पर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सहमति नहीं बनाई जा रही है जिसको लेकर किसानों ने 24 नवंबर को होने वाली महापंचायत में पहले ही धार लगाना शुरु कर दिया है किसानों का कहना है अब नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार तक किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया तो किसानों के द्वारा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के घर का घेराव किया जाएगा वहीं नोएडा में चल रहे निर्माणों को भी किसानों के द्वारा रोका जाएगा. किसानों के द्वारा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की संपत्ति को उजागर करने के लिए आरटीआई का सहारा लेते हुए आम जनता के सामने बताया जाएगा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कितने भ्रष्ट हैं वही आयकर विभाग के इस बात की जानकारी किसानों के द्वारा दी जाएगी जिससे ऐसे अधिकारियों पर लगाम लग सके