श्रावण में कावड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा नोएडा से 3 रूटों की बसों का बढ़ाया किराया मिली जानकारी के अनुसार नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि
जैसे -नोएडा से हरिद्वार कोटद्वार कावड़ यात्रा के कारन बसों का रूट डायवर्ट होने के चलते किराया बढ़ाया गया है यह व्यवस्था 1 अगस्त से 9 अगस्त तक लागू रहेगी। नोएडा से मेरठ वाया मोहन नगर 71 किलोमीटर है इस रूट पर किराया 73 रूपए था लेकिन कावड़ यात्रा के कारण बसे हापुड़ होकर जाएंगी जिसका सफ़र 86 किलोमीटर होने के कारन किराया बढ़ा कर ₹93 तक कर दिया है नोएडा से हरिद्वार वाया मोहन नगर 218 किलोमीटर है और उसका किराया ₹236 निर्धारित है लेकिन वाया हापुर होकर जाएंगी हरिद्वार तक इस रूट पर 256 किलोमीटर का सफर होने के कारण किराया ₹270 कर दिया गया है हरिद्वार के लिए दूसरे रूट बीरपुरा रोड पर 241 किलोमीटर है उसका ₹270 कर दिया गया है नोएडा से कोटद्वार वाया मोहन नगर 216 किलोमीटर हे ₹224 किराया निर्धारित है लेकिन बस कोटद्वार होकर निकलेंगे पूरा सफर 258 किलोमीटर है और किराया ₹266कर दिया गया है।