आज उत्तर प्रदेष की सभी तहसीलों में अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा धरना दिया गया व ग्राम पंचायतो के माध्यम से करीब डेढ करोड पात्र व्यक्तियों के हस्ताक्षरित ज्ञापन सभी तहसीलों में दिये गये। साथ ही मांग की गई कि सभी जरूरतमंदो को मानक के अनुसार समयबद्ध तरीके से वृद्धावस्था पेंषन, सौचालय, आवास, राषन कार्ड, मनरेगा की मजदूरी, ईत्यादि दी जायें।
संगठन द्वारा मांग की गई कि जब तक पंचायती राज उ0 प्र0 में लागू नही हो जाता संगठन ग्राम पंचायतो द्वारा प्रदेषव्यापी अभियान जारी रखेगा। आज के धरने को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायतो के सभी प्रधानो व पात्र व्यक्तियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया, व पात्र व्यक्तियों की सूचि को सौप कर धरने को सफल बनाया गया। संगठन द्वारा उ0 प्र0 में चलाये जा रहें ग्राम स्वराज जागृति अभियान प्रदेष के सभी 75 जिलों में एक सितम्बर से रथ यात्रा के माध्यम से रथ यात्रा निकालकर प्रदेष के सभी 823 ब्लाॅको में पंचायत राज अधिनियम के तहत 29 अधिकार वर्ष 1993 में 73वें संविधान संसोधन अधिनियम के तहत प्राप्त है लेकिन राज्य सरकार द्वारा 23 साल बाद भी पंचायत राज की ष्षक्तियां ग्राम पंचायतों की नही दी गई है। पंचायती राज लागू न करने से गांवो का स्तर दिन पर दिन बिगडता जा रहा है न ही षिक्षा के साधन है न ही स्वास्थ्य के साधन है न ही सौचालय हैं व सरकारी कर्मचारी जैसे- ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, अध्यापक, चिकित्सक, एनम, आंगनवाडी, खाद्य सुरक्षा प्रणाली, आदि पर पंचायत की देखरेख न होने से ग्रामीण जनता को परेषानियां उठानी पडती है व आजादी से अब तक उठा रहें है। 11 दिसम्बर को प्रदेष के पंचायतो द्वारा दिल्ली में बडा सम्मेलन होगा व माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार से पंचायती राज संविधान लागू करने के लिये ज्ञापन दिया जायेगा व आगे की रणनिति तय की जायेगी।