नोएडा : आपूर्ति विभाग ने राशन डीलरों पर शिकंजा कसते हुए एफआईआर में शामिल 31 राशन डीलरों के कोटे निलंबित कर दिए गए। इसके साथ प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दुकानों को दूसरे डीलर से अटैच कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में हुए राशन घोटाले में जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने 31 राशन डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आपूर्ति विभाग ने एफआईआर में शामिल कोटेदारों की इन दुकानों को निलंबित कर दिया है। वही आपूर्ति अधिकारी आरएन यादव ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दुकानों को अटैच कर दिया गया है। ताकि राशन कार्डधरियो को राशन लेने के लिए कोई परेशानी नहीं हो वहीं कोटेदारों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह में जबाव मांगा है। तो आज कोटेदारों भी अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे है ,एफआईआर में शामिल कोटेदार बुधवार से कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठेंगे। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। वही नगर अध्यक्ष यतेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन ने जानबूझकर इस प्रकरण में राशन डीलरों को फसा रही है। प्रशासन विभाग के अधिकारियों को बचा रही है। एसोसिएशन ने ऐलान किया है जब तक उन के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाते धरना जारी रहेगा।