नॉएडा : देशभर के कोने – कोने में गणेश चतुर्थी 13 सितम्बर से शुरुवात होने जा रही है दस दिन तक चलने वाले महापर्व पर पूरा देश,गणपति बाप्पा की भक्ति में डूबा रहेगा। ,जिसको को भक्तो में काफी जोश भरा है और उनके स्वागत के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है , भक्तो में गणपति बाप्पा के स्वागत के लिए नए नए तरीके अपनाने में लगे है। नॉएडा शहर भी स्वागत के लिए तैयारियों में लगा है , मार्किट में भक्तजन गणपति बाप्पा की मुतियो को खरीद कर अपने घर ले जाने की तैयारी कर रहे है गणेश चतुर्थी को लेकर
बच्चे हों या बुजुर्ग, महिलाएं कामकाजी हों या घरेलू- क्या अमीर, और क्या गरीब, सभी उत्साह में सराबोर है। इसके साथ साथ एक दूसरे को मोबाइल पर गणेश चतुर्थी पर इस महापर्व की बधाई या शुभकामाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया।