नोएडा : पुरे देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से स्वछता अभियान को और जागरूक करने के लिए 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वछता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
नॉएडा शहर में भी स्वछता अभियान को लेकर लोगो में काफी उत्साह है , जिसको लेकर शहर के सभी सेक्टरों में सफाई अभियान लाया गया। सेक्टर,41 , 27 12 /22, 62 में लोगो ने सफाई अभियान से जुड़कर सेक्टरों के पार्को, सड़क ,व् नालियों में सफाई की गयी। सेक्टरों आरडब्लूए के पदधिकारियों ने भी सेक्टरवासियो के मिलकर इस अभियान में अहंम भूमिका निभाई। और कहा कि सभी के सहयोग से हम अपने सेक्टर को स्वच्छ रख सकते है , और किसी किसी सेक्टर में प्राधिकरण के स्वास्थ निरीक्षक ने भी सफाई अभियान चलाया, इस दौरान सफाई कर्मियों ने भी सेक्टर की साफ़ सफाई की।
नोएडा : शहर के सेक्टरों में चला स्वछता अभि यान का पखवाड़ा
