सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की नोएडा क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के पास सिग्नल पर दिनों दिन हो रहे यातायात भारी दबाव के कारण जनसामान्य को सुगम यातायात प्रदान करने में आ रही दिक्कतों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा प्रयोगात्मक रूप से हाजीपुर सिग्नल पर महामाया की तरफ से आ रहे यातायात को बैरियर लगाकर सेक्टर 99/100 की तरफ बने यू-टर्न की तरफ डायवर्ट किया गया है|
जिससे महामाया, सेक्टर 44, 96 आदि स्थानों से हाजीपुर सिग्नल पर आने वाला यातायात चौराहे से लेफ्ट फ्री टर्न लेते हुए 99/105 की तरफ से वापस आकर अपने गंतव्य स्थल को जा सकेगा|
Noida Traffic Police Advisory – Hajipur Underpass
