नॉएडा में गंगाजल को लेकर सभी सेक्टरों में एक महीने तक हाहाकार देखने को मिल सकता है। आपको बता दे कि नॉएडा में आज की मध्यरात्रि से 6 नवम्बर तक गंगाजल की सप्लाई बंद रहेगी। जिसके कारण नोएडावासियो को बड़ी परेशानी का सामना करना पद सकता है।
दरअसल नॉएडा जल विभाग के उप महाप्रबंधक एस सी अरोड़ा ने पत्र जारी करते हुए नॉएडा के लोगों से अपील की है की एक महीने के लिए पानी की फ़िज़ूलख़र्ची पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने बताया की एक महीने के लिए गंगनहर की वार्षिक नहर बंदी की जाएगी जिससे की पानी की आपूर्ति की जा सके। इस सूचना के माध्यम से उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए, संस्थानों, नागरिकों को सूचित किया है की एक महीने के लिए गंगाजल की आपूर्ति उपलब्ध नहीं हो सकेगी।
इस दौरान पानी को कार धोने, छिड़काव करने व अन्य फालतू के कार्यों में बर्बाद न करें। जल ही जीवन है को इस्तेमाल करते हुए उन्होंने नॉएडा के लोगो से पानी के संरक्षण की अपील की है।