सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि डीएनडी टोल फ्री हो जाने के कारण दिनों-दिन डीएनडी टोल के माध्यम से आने वाले यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है जिसका मुख्य केंद्र बिंदु रजनीगंधा अंडरपास के बाद टी सीरीज सेक्टर 3,4,19 चौराहा होता है| इस चौराहे पर पीक आवर्स में बढ़ते हुए यातायात के दबाव को देखते हुए प्रयोगात्मक रूप से सेक्टर 19 की तरफ से आने वाले सम्पूर्ण यातायात को आज से बैरियर लगाकर डायवर्ट किया जा रहा है|
सेक्टर 19 की तरफ से आने वाला सभी प्रकार का यातायात चौराहे पर आने से पूर्व बने लेफ्ट टर्न फ्री के माध्यम से आवश्यक रूप से बाएं निकलता हुआ रजनीगंधा अंडरपास के ऊपर बने यू टर्न से वापस चौराहे पर आकर अपने गंतव्य को जा सकेगा|
शेष अन्य मार्गों से आने वाला यातायात अपने निर्धारित मार्गों पर यथावत संचालित होता रहेगा|
Traffic Advisory for Rajnigandha Underpass @noidatraffic
