पवन यादव
पिछले लगभग 2.5 साल पूर्व पुलिस विभाग द्वारा SP सिटी दिनेश यादव जी द्वारा फोनरवा की माग पर एक व्यवस्था शुरू की गई थी , चौकी इंचार्ज, SHO, CO, SP, SSP के साथ मीटिंग का एक कार्यक्रम लागू किया गया था। बहुत अच्छा चल भी रहा था, हमारे गैर VIP सेक्टर में CO, SHO, चौकी प्रभारी की हर महीने मीटिंग होती थी, पीसीआर आने के समय गेट पर रखे राजिस्टर में समय तरीख नोट करंगे सब ठीक ठाक है।
पूरे नोइडा में सिलसिला चल गया था। उसके विधानसभा चुनाव हेतु आचार सहिंता लगी तब से मीटिंग का वो रोस्टर बंद कर दिया गया।
मैंने 5-6 मीटिंग में SP सिटी अरुण सिंह जी, 2 बार SSP सर से अनुरोध किया दर्जनों बार धवन साहब, सिंह साहब से अनुरोध किया कि पुरानी व्यवस्था बंद क्यो कर दी उसे पुनः लागू करया जाय।
चलो मानते है वह काम आमजन के अनुरोध पर पुरानी सरकार ने किया था तो उसे बंद करने का औचित्य क्या अच्छा काम तो कोई करे उसे चलाते रहिये। अच्छाई अपनाने में गुरेज नाही रखना चाहिए।
हर बार आस्वासन मिलता है जल्द और अच्छी व्यवस्था लागू होगी अच्छी 2 के चक्कर मे पुरानी भी बंद कर दी गई।
अतः समस्त पुलिस उच्चाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों अध्यक्ष/महासचिव फोनरवा आपसे सादर अनुरोध है पुराने रोस्टर को पुनः चालू करा दीजिये।