नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित कैलाश सभागार में नोएडा की समस्त आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गयी | जिसमें केंद्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा ने वहां उपस्थित सभी आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष,महासचिव एवं सदस्यों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी | आर.डब्लू.ए. के सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए अपने सैक्टर की प्रमुख समस्याओं के बारें में केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह को अवगत कराया। सैक्टर में पार्को का रखरखाव, सेक्टर में एक पार्क बच्चों के खेलने के लिए होना चाहिए। कुछ सैक्टरों में ओपन जिम नही बने हुए उनका निर्माण होना चाहिए। पार्को में एक शौचालय बनाए जाये , जिससे की प्रातः एवं सायंकाल सैर करने वाले बुर्जगों को बहुत दिक्क्त होती है| वहीं कुछ लोगों ने पानी की बचत के लिए रेन वाटर हार्वेसिंग की बातें रखी , वहीं कुछ लोगों ने सैक्टर में कुत्तों की ब-सजय़ती हुई समस्याओं के बारें मे अवगत कराया कि इसका जन्द निस्तारण कराया जायें। नये सैक्टरों में सामुदायिक भवन न होने से वहां की जनता को काफी परेषानी होती है व उन सैक्टरों में मार्केट बनवाई जायें। काफी लोगों ने आये दिन महामाया फ्लाईओवर पर जाम की समस्याओं के बारें मे अवगत कराया। आज की बैठक मे फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, सुरेष तिवारी, विजय भाटी, विमल षर्मा, सुरेष
कृश्णन,राधाकृश्णन गर्ग, अनिल खन्ना, अम्बरीश त्यागी, सुजीत कुमार पाण्डेय, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।