जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है ।
जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 60 गुण्डे वर्तमान तक जिला बदर चल रहे है। जिसमें सुनील पुत्र खजान निवासी ग्राम थोरा थाना जेवर, पवन पुत्र रोहताश निवासी ग्राम कादलपुर, संजय पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम कादलपुर, नरेंद्र पुत्र प्रसाद निवासी ग्राम कादलपुर, गोलु पुत्र सुभाष निवासी ग्राम म्याना, राकेश पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम साहबनगर थाना जेवर, भरत पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी गली नं0 9 सदरपुर सै0-45 नोएडा, सोनू पुत्र तस्वीर निवासी कस्बा व थाना जारचा |
वही सतपाल उर्फ सत्य अवाना पुत्र धर्मपाल अवाना निवासी नया बास सै0-15 नोएडा, अभिषेक पुत्र सुरेशपाल निवासी सरस्वती कुंज तिगरी थाना बिसरख, सोनू पुत्र कैलाश निवासी नई बस्ती थाना दादरी, कपिल पुत्र लख्मी निवासी नया हैबतपुर थाना बिसरख, रिन्कू पुत्र नन्दराज निवासी ग्राम डेरी मच्छा थाना बादलपुर, मोनू पुत्र खजान निवासी ग्राम थौरा थाना जेवर, शिव कुमार पुत्र मंगलिया निवासी ग्राम थौरा थाना जेवर, मोनिका पुत्र रणवीर निवासी ग्राम कनारसी थाना दनकौर, गौरव भाटी पुत्र ज्ञानेन्द्र भाटी निवासी ग्राम व थाना बिसरख, राहुल पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम व थाना बादलपुर, धमेन्द्र यादव पुत्र नरेन्द्र यादव निवासी सौरखा थाना सैक्टर 49 नोएडा |
मेनपाल पुत्र चतरू निवासी ग्राम दुजाना, हेमन्त पुत्र रामबिलास निवासी फतेहपुर थाना शिवपुरी मध्यप्रदेश हाल पता भूले राम चैधरी का मकान सेक्टर 5 नोएडा, अली अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी इस्लामनगर बदायू हाल निवासी सेक्टर 34 गिरी प्रथम नोएडा, दिवाकर पुत्र हिमसागर निवासी रसूलपुर नवादा सेक्टर 58 नोएडा, सतबीर पुत्र कल्याण सिंह निवासी लौहागढ़ थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ हाल पता हरौला सेक्टर 5 नोएडा,
लक्ष्मीकान्त पुत्र विष्णुकान्त निवासी बी-39 थर्ड फ्लोर सैक्टर 70 थाना फेस 3 नोएडा, कृष्ण उर्फ काला पुत्र रमेश निवासी कनारसी थाना दनकौर, नौशाद पुत्र इस्लामुद्धीन निवासी मौ0 पुण्डकी गली कस्बा व थाना हापुड़ हाल पता सुरेश का मकान रसूलपुर नवादा सेक्टर 58 नोएडा, संजय सौनी पुत्र शिवचरण निवासी सुरेश का मकान ग्राम रसूलपुर नवादा थाना सैक्टर 58 नोएडा, ओमप्रकाश पुत्र चतरू निवासी दुजाना थाना बादलपुर, अरूण उर्फ अन्नू पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम सलारपुर कला थाना जारचा, राजेश उर्फ भेड़ा पुत्र बिशना निवासी ग्राम बसई थाना फेस 3 नोएडा, रामदेव उर्फ सिवम पुत्र महेश चन्द्र निवासी तुलसी बिहार 25 फिटा रोड़ थाना दादरी, राजकुमार पुत्र जोगेन्द्र निवासी सलेमपुर थाना ग्रेटर नोएडा, पुष्पेन्द्र पुत्र फकीरा निवासी ग्राम चरौली थाना जेवर, चाॅद पुत्र इरफान निवासी कस्बा व थाना जारचा, कौशल यादव पुत्र सुन्दर यादव निवासी ग्राम सर्फाबाद, जकिर पुत्र रफीक निवासी मौ0 नई आबादी कस्बा थाना दादरी, राहुल पुत्र जयवीर निवासी ग्राम बीरपुर थाना जारचा, बन्टू पुत्र महावीर निवासी मौ0 जाटवान थाना जेवर, सनी पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मौ0 गौतमपुरी थाना दादरी, अमित वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा निवासी कस्बा व थाना रबूपुरा, सुभाष पुत्र राजपाल निवासी ग्राम डाढा थाना ग्रेटर नोएडा, राहुल पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम जमालपुर थाना ग्रेटर नोएडा, राजु जाटव पुत्र महीपाल निवासी ग्राम नंगला श्रीगोपाल थाना रबूपुरा, जुबेर पुत्र इलियास निवासी मौ0 टंकी वाला कस्बा व थाना जेवर, वसीम पुत्र यासीन निवासी ग्राम छौलस थाना जारचा, धमेन्द्र उर्फ लाल पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर, दीपक पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर, विनय पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम देवटा थाना दनकौर, बोदर पुत्र रामलाल निवासी झुग्गी सैक्टर 20 नोएडा, योगेश उर्फ योगी पुत्र सुखपाल सिंह, लोकेश उर्फ लाला पुत्र कालू राम यादव निवासी ग्राम इटैडा थाना बिसरख, दुर्गेश पुत्र हरेन्द्र निवासी छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा, भगवान शाह पुत्र चिंरजी शाह निवासी चोटपुर कालोनी 25 फुटा रोड थाना फेस 3 नोएडा, जोगेन्द्र पुत्र वीजन सिंह निवासी ग्राम फलैदा थाना रबूपुरा, दिनेश पुत्र जयपाल निवासी ग्राम कानीगढ़ी थाना जेवर, टोनी पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम मोतीपुर मढैया थाना इकोटेक-1, रमेश उर्फ बिटू पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, पुष्पेंद्र पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम गुलावली थाना नॉलेज पार्क, मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला लिखी लठान कस्बा जहांगीर पुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।