*Traffic Advisory*
दिनांक 12 फरवरी 2019 को ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहे PETROTECH-2019 कार्यक्रम मे काफी संख्या में वी0आई0पी0 एवं वी0वी0आइ0पी0 महानुभावों का सम्मिलित होना प्रस्तावित है।
उक्त के दृष्टिगत नोएडा से दिल्ली जाने वाले मुख्य प्रवेश मार्ग यथा चिल्ला मार्ग, डी0एन0डी0, कालिंदी कुंज मार्ग पर *साय: 16:00 बजे से 19:00 बजे तक आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जाएगा*।
1. गेटर नोएडा – नोएडा एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली, नोएडा जाने वाले सभी प्रकार का यातायात नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के समानांतर सर्विस रोड व सेक्टर मार्ग का प्रयोग करते हुए कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली सीमा मे प्रवेश कर सकेंगे|
2. साथ ही एलिवेटेड रोड, से होते हुए डी0एन0डी0 चिल्ला मार्ग से दिल्ली सीमा में प्रवेश करने वाला सभी प्रकार का यातायात यथा अनुसार फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न लेकर डीएलएफ मॉल के बगल से होता हुआ अट्टापीर चौराहा व रजनीगंधा चौराहे तथा एम0पी0-1 मार्ग से आने वाला सभी प्रकार का यातायात रजनीगंधा अंडरपास को लेकर डीएनडी फ्लाईओवर के रास्ते दिल्ली सीमा में प्रवेश कर सकेगा|
2. उद्योग मार्ग व अन्य आंतरिक मार्गों से आने वाला यातायात दिल्ली सीमा में प्रवेश करने हेतु यथा आवश्यक अशोक नगर मार्ग, सेक्टर 6 वसुंधरा मार्ग व झुंडपुरा मार्ग का प्रवेश करते हुए दिल्ली सीमा में प्रवेश कर सकेगा|
3. सेक्टर 37, MP3 मार्ग व डीएससी मार्ग की तरफ से आने वाला यातायात महामाया फ्लाईओवर का प्रयोग करते हुए कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली सीमा में प्रवेश कर सकेगा|
4. डीएनडी फ्लाईओवर के माध्यम से नोएडा सीमा से नोएडा में प्रवेश करने वाला यातायात नोएडा सेक्टर 15ए की तरफ उतरने वाले लूप पर नहीं उतर कर सीधा जाते हुए रजनीगंधा चौराहे से बायें मुड़कर डीएससी मार्ग का प्रयोग करते हुए सेक्टर 1 गोलचक्कर चौराहे से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा|
5. महामाया फ्लाईओवर से फिल्म सिटी, डीएनडी की ओर जाने वाले लूप से यातायात नीचे नहीं उतर सकेगा|
अत: जन सामान्य से अनुरोध है कि कृपया धैर्य का परिचय दें व आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं असुविधा हेतु खेद है।