अब डीएनडी के इस्तेमाल से दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली पहुंचने वाले लोग सिर्फ 4 लेन्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है और बॉर्डरों पर चेकिंग का काम चल रहा है।
हालांकि डीएनडी फ्लाइओवर 8 लेन का है, लेकिन इनमें से तीन पर यू-टर्न बना दिया गया है, जिससे ग्रेटर-नोएडा के लिए मुड़ा जा सकेगा। बहरहाल, नोएडा से दिल्ली जाने वालों पर कोई असर नहीं होगा, वे आठों लेन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
नोएडा से दिल्ली की ओर जाते वक्त अब आप डीएनडी पर टोल बूथ से पहले ही यू टर्न ले पाएंगे। पहले टोल बूथ को पार करना पड़ता था। इसी तरह से दिल्ली से आने वाले वाहन भी टोल बूथ से करीब 100 मीटर पहले दिल्ली की तरफ बनाए गए नए यू टर्न का इस्तेमाल कर सकेंगे।
एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि फिलहाल नोएडा और दिल्ली दोनों तरफ प्लास्टिक के बैरियर लगाकर यू टर्न बना दिए गए हैं। इसी नए प्लास्टिक बैरियर के साथ वाहन चालक निकलते रहेंगे। यहां साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं जिससे वाहन चालकों को यू टर्न के बारे में पता चल सके और वो यहां से मुड़ जाएं।