गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा के चुनाव 11 अप्रैल को होने वाले है , जिसको लेकर हर पार्टियाँ अपनी तैयारियां में जुटी हुई है | साथ ही कल सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भी भर दिया |
खासबात यह है की डॉ महेश शर्मा के बारे में सभी लोगो को पता है , लेकिन सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सतवीर नागर और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अरविन्द सिंह के बारे में लोगों को पता नहीं है , जिसको लेकर इन दोनों प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव जितने के लिए काफी महेनत करनी पड़ सकती है |
फ़िलहाल चुनावी मैदान में सभी प्रत्याशी कड़ी मेहनत कर रहे है , जिसका फल मतगणना वाले दिन ही मिलेगा | बताते है आपको कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अरविन्द सिंह का ब्योरा
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह के पास कार नहीं हैं, लेकिन वह पिस्टल रखते हैं। उनका 9 विभिन्न कंपनियों में शेयर है। उनकी सालाना आय 95.47 लाख रुपये है। प्रत्याशी और उनकी पत्नी के पास 72 हजार रुपये का कैश और बैंकों में 26.72 लाख रुपये जमा हैं।
उन्होंने 9 विभिन्न कंपनियों में करीब 2.31 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। करीब 8.45 लाख रुपये का सेविंग स्कीमों में निवेश किया हुआ है। साथ ही तीन कंपनियों व संस्थाओं को 3.39 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है।
अरविंद सिंह और उनकी पत्नी के पास 39.18 लाख रुपये की जूलरी है। इस तरह दोनों के पास करीब 6.46 करोड़ रुपये की कुल चल संपत्ति है। अचल संपत्ति के रूप में नोएडा में एक कोठी में उनका आधा हिस्सा है। उनकी अचल संपत्ति की कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपये है। साथ ही 3.53 करोड़ रुपये का उन पर बैंक लोन है।
उम्र – 30
निवास – जेपी ग्रीन, ग्रेटर नोएडा, मूल निवासी अलीगढ़।
शिक्षा- बीबीए, इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स, मास्टर ऑफ साइंस इन इंटरनैशनल बिजनेस, पीएचडी।