नोएडा :– मां शक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो रहा है, ये 9 दिन यानी 14 अप्रैल तक रहेंगे. नवरात्र के पहले दिन माता दुर्गा की प्रतिमा तथा कलश की स्थापना की जाती है. इसके बाद ही नवरात्र उत्सव का प्रारंभ होता है. आज नवरात्र के पहले दिन से ही देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सुबह से ही जमावड़ा लगा हुआ है | इसी कड़ी में देवी के भक्त नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा कर रहे है | दरअसल हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल चैत्र महीने के पहले दिन से ही नव वर्ष की शुरुआत हो जाती है | साथ ही इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो जाते हैं | वहीं नोएडा के मंदिर में नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने मखानों से माँ का विशेष श्रृंगार किया है | .
चैत्र नवरात्रि का पहला दिन, नोएडा के देवी मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
