नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के आंकड़े ऑनलाइन दिखाने के लिए लगाई गई मशीनें मई के आखिर तक काम करना शुरू कर देंगी। इन मशीनों पर 24 घंटे वायु प्रदूषण का डेटा देखा जा सकेगा। अब तक दिल्ली में ही 24 घंटे वायु प्रदूषण के आंकड़े देखने की व्यवस्था है।
वही इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ.अनिल सिंह ने बताया कि सीपीसीबी के निर्देश पर एक निजी कंपनी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तीन जगह डिस्पले बोर्ड लगा रही है।
साथ ही उनका कहना है की इनमें से सेक्टर-1 स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑफिस पर डिस्प्ले लगा दिया गया है। कुछ दिन तक इसका ट्रायल किया गया, लेकिन पूरी तरह से इसे शुरू नहीं किया गया है। ग्रेटर नोएडा में मशीन लगा दिए जाने के बाद सभी को एक साथ ऑनलाइन किया जाएगा। सभी मशीनें सीपीसीबी के सर्वर से कनेक्ट रहेंगी।