नोएड़ा : (26/05 /19) : एसएसपी की नयी पहल से अब अपराधी हो जाएं सावधान, गुनाह करने वाले अपराधी पर कसा जाएगा शिकंजा, बढ़ते क्राइम को देखते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण की नई मुहिम , बुजुर्गों के साथ हो रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी वैभव कृष्ण ने चलाया सेफ मॉर्निंग वॉक अभियान, सभी पार्क व पब्लिक प्लेसो को चिन्हित कर रखी जायेगी निगरानी।

एसएसपी की नई पहल, ज़िले में चलेगा सेफ मॉर्निंग वॉक अभियान
गौतम बुध नगर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर होगी नजर। मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों से पुलिस करेगी घटनाओं की जानकारी, सुबह सुबह होने वाली घटनाओं पर रहेगा विशेष ध्यान प्रत्येक पार्क में सुबह सुबह कराई जाएगी गस्त नोएडा और ग्रेटर नोएडा देहात एरिया में पूरी रहेगी नजर , एसएसपी वैभव कृष्ण की इस मुहिम से होगा अपराध कम , अपराधियों को भेजा जाएगा सलाखों के पीछे।