मजदूरों की समस्याओं के समाधान की मांग पर सीटू ने किया श्रम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

मजदूरों की समस्याओं के समाधान की मांग पर सीटू ने किया श्रम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

Noida (29/05/19) :  श्रम विभाग की उदासीनता के कारण जनपद गौतमबुद्धनगर में मजदरों पर लगातार हो रहे उत्पीडन के खिलाफ सीटू के बैनर तले आज मजदूरों ने श्रम कार्यालय सैक्टर-3, नोएडा पर धरना-प्रर्दशन कर उपश्रम आयुक्त पी.के सिंह को प्रमुख सचिव श्रम उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को सम्बोधित ज्ञापन दिये गये।

ज्ञापन में मैसर्स एक्सल प्रोडेक्सन्स बी-42, सैक्टर-67 नोएडा मैसर्स वीडियों टेक्स इन्टरनेशनल प्रा0लि0 प्लाट नं0 347 उद्योग केन्द्र -2 ग्रेटर नोएडा, मैसर्स विप्रो लिमिटेड प्लाट नं0 23 व 4 नालेज पार्क डेल्टा -1, ग्रेटर नोएडा, मैसर्स-कुवैर इण्डस्ट्रीज लि0 बी-154, सैक्टर-6, नोएडा, मैसर्स ग्लोबल आटोटेक लि0 प्लाट नं0-6 सैक्टर -44-41 कासना ग्रेटर नोएडा, मैसर्स ग्लोबल आटोटेक लि. प्लाट नं0 6 सैक्टर-44-41 कासना ग्रेटर नोएडा, मैसर्स मेन्स फील्ड केबिल्स कम्पनी लि0 सी-23 साइट सी सुरजपुर, जी0टी0 कार्गो फीटिग्स (इण्डिया) प्रा0 लि0 प्लाट नं092 उद्योग केन्द्र गेटर नोएडा,
मैसर्स बाइब्राकास्टिक नोएडा प्रा0 लि0, बी-190, फैस-2 नोएडा मैसर्स इन्टर सिटी टैªर्डस प्रा0 लि0 मैसर्स नालिनी ओरिजनल्स प्रा0 लि0, मैसर्स शारदा अस्पताल, काॅनटेक्स डिवाइसेस प्रा0 लि0 जरूली रिटेलर्स प्रा0लि0, शाहिल इन्टरनेशनल, ओमेग्रा गु्रप ऑफ कम्पनीज, महागुन माई बुडस, बी0एन0एम0 कम्पोनेन्टस प्रा0लि0 आदि उद्योगों में कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं के तुरन्त समाधान करवाने की मांग किया गया है। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई कि यदि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सीटू के नेतृत्व में मजदूर जिले में बड़ा आन्दोलन करेगे।

धरना प्रर्दशन को सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव राम सागर, कोषाध्यक्ष रामस्वारथ, सचिव मुकेश राधव, उपाध्यक्ष भरत डेन्जर व हुक्म सिंह सीटू दिल्ली एन0सी0आर महासचिव कामरेड अनुराग सक्सेना, राज्य कमेटी सदस्य अनयन, दिल्ली एन0सी0आर. जनवादी महिला समिति की महासचिव आशा शर्मा जिलाध्यक्ष चन्दावेगम, सचिव आशा यादव आदि ने सम्बोधित किया धरने में विभिन्न उद्योगों को सैकडों मजदूरों ने हिस्सा लिया।