6 और चौराहों पर शुरू होंगे ऑटोमैटिक सिग्नल

नोएडा अथॉरिटी मंगलवार शाम से शहर के छह और चौराहों पर ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम शुरू करने जा रही है। इस व्यवस्था के तहत वाहनों के दबाव के हिसाब से ट्रैफिक सिग्नल काम किया करेंगे। इससे ट्रैफिक का दबाव नहीं होने पर दूसरी तरफ खड़े वाहन चालकों का समय बचेगा। यह सिग्नल एक प्राइवेट कंपनी सीएसआर फंड के तहत लगवा रही है। इससे पहले अथॉरिटी 4 चौराहों पर इन सिग्नल का सफल ट्रायल कर चुकी है। जिन 4 चौराहों पर यह व्यवस्था शुरू की गई, वहां पर ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिली है। अब शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले 6 चौराहों पर इन सिग्नल को लगाया जाएगा, जिनमें सेक्टर-31/25 चौराहा, सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम चौराहा, अडोबी चौराहा, सेक्टर-10 में इंडियन एक्सप्रेस तिराहा, स्पाइस मॉल सेक्टर-25 के सामने व सेक्टर-31 बाईपास फ्लाईओवर शामिल हैं।