जेवर एयरपोर्ट के टेंडर खरीदने के लिए 12 कंप नियों ने दिखाई रुचि, विदेशी कंपनियां भी दौड़ में होंगी शामिल

जेवर एयरपोर्ट के लिए एक तरफ जहां जमीन अधिग्रहण की प्रतिक्रिया चल रही है, वहीं टेंडर के लिए भी कंपनियां आगे आने लगी हैं। अब तक 12 कंपनियों ने टेंडर खरीद लिए है। अब यह सभी कंपनियां प्रीबिड कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगी।

अधिकारियों की मानें तो जेवर एयरपोर्ट के लिए देश के अलावा विदेशी कंपनियों ने भी टेंडर खरीदे हैं। निविदा सेल के प्रभारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि प्रिबिड की बैठक 15 जुलाई को होनी है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने 30 मई को ग्लोबल टेंडर निकाल दिए थे।

टेंडर खरीदने और जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। तकनीकी 6 नवंबर को और फाइनेंशियल बिड 29 नवंबर को खुलेगी। इसके बाद ही कंपनी का चयन होगा।

निविदा सेल के प्रभारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि ग्लोबल टेंडर के लिए कंपनियां आगे आ रही हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्री बिड कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस भीड़ में कई विदेशी कंपनियों के आने की उम्मीद है और उन्होंने दावा भी किया कि सभी काम तय समय सीमा व दिशा निर्देश अनुसार ही पूरे किए जाएंगे।

दूसरी तरफ जमीन खरीदने की प्रतिक्रिया भी चल रही है अब तक 30 फीस फीसद मुआवजा किसानों को काटा जा चुका है