इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 301 के नए सत्र 2019-20 के सभी क्लब प्रेसिडेंटस को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मधु नागपाल व एसोसिएशन प्रेजिडेंट ममता गुप्ता की उपस्थिति में क्लब सैक्रेटरी द्वारा कॉलर पहनाए गए। होटल ले मैरीडियन में इनर व्हील नोएडा सिटी की प्रेजिडेंट मंजु सूद को क्लब सैक्रेटरी इंद्रामणी शर्मा द्वारा कॉलर पहनाया गया। इस कार्यक्रम में इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 301 के सभी क्लबों के सदस्य उपस्थित रहे।
क्लब सैक्रेटरी द्वारा इनर व्हील नोएडा सिटी की प्रेजिडेंट मंजु सूद को कॉलर पहनाया गया
