नोएडा :– कामधेनु ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा ने सुषमा स्वराज जी के निधन को राष्ट्र, भारतीय संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सुषमा जी की अनेक अविस्मरणीय यादो को डॉ नरेश शर्मा ने बताया कि उनकी पुस्तक ‘ गो माता ‘ का विमोचन १६ नवंबर १९९९ को गोपास्ट्मी के दिन दिल्ली में सुषमा जी के कर कमलो द्वारा ही हुआ था ।
सुषमा जी परम गो भक्त एवं श्रीकृष्णा भक्त थी । डॉ. नरेश शर्मा के अनुसार सुषमा जी ने गोवर्धन के विकास कार्यो के लिए २ करोड़ रूपये दिए थे तथा श्री बांके बिहारी जी के मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन करवाया था । एक और महत्वपूर्ण बात की ओर ध्यान दिलाते हुए डॉ. नरेश शर्मा ने कहा कि २१ जून को विश्व योगदिवस के रूप में मान्यता दिलाने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बाद सुषमा जी का सर्वाधिक योगदान रहा ।
उन्होंने देश के सभी शीर्ष योग गुरुओ श्री श्री रविशंकर ,बाबा रामदेव, सदगुरु जग्गी वशुदेव एवम डॉ. नागेंद्र सहित अनेको बैठके की , जिनमे डॉ.नरेश भी शामिल रहे ।