शहर में थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में अवैध रूप से अपार्टमेंट बनाकर बेचने के मामले में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शिकायत पर 7 और नए मुकदमे दर्ज किए गए। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने शाहबेरी में अवैध रूप से फ्लैट बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ सात और मुकदमे दर्ज कराये हैं।
उन्होंने बताया कि शाहबेरी प्रकरण में कल थाना बिसरख पुलिस ने मीनाक्षी नामक एक बिल्डर को गिरफ्तार किया था। मीनाक्षी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शाहबेरी में अवैध रूप से फ्लैट बनाने वाले बिल्डरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इसके तहत पुलिस उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड में कई जगह छापेमारी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से फ्लैट बनाने वाले कई बिल्डरों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।