साइबर ठग ने कमर्शल वेबसाइट पर फौजी बनकर एक युवक से 56 हजार ठग लिए। युवक ने कार खरीदने के लिए ठग से संपर्क किया था। पीड़ित ने थाना फेज थ्री में ठग के खिलाफ शिकायत दी है।
सेक्टर-121 गढ़ी चौखंडी में रहने वाले विकास यादव एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्हें एक कार की जरूरत थी। 3 सितम्बर को एक कमर्शल वेबसाइट पर एक कार का विज्ञापन देखा। विक्रेता से संपर्क किया तो उसने अपना नाम संदीप बताया और कहा कि वह फौजी है और राजस्थान के जैसलमेर बार्डर पर तैनात है।
भरोसा दिलाने के लिए उन्हें अपना पैन कार्ड, कैंटीन कार्ड और फोटो भेज दिया। उसने कार डिलीवर के नाम पर अलग- अलग तारीखों में उनसे 56 हजार रुपये अपने खाते में डलवा लिए। एसएचओ देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शिकायत मिली है।