एनईए प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से मिल प्राधिकरण के समूह ग एवं घ कर्मचारियों को केंद्रीय सेवा नियमावली से बाहर करने की मांग की

नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने सोमवार को नोएडा विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की| एनईए प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय सेवा नियमावली से प्राधिकरण के समूह ग एवं घ के कर्मचारियों को अवमुक्त कराये जाने की मांग की

अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के समूह ग एवं घ के कर्मचारी अल्प वेतनभोगी हैं तथा उनका स्थानांतरण होने पर जीवन यापन काफी कठिन हो जाता है साथ ही साथ कर्मचारियों के लगातार सेवानिवृत्त होने के कारण वर्तमान में प्राधिकरण के सभी विभागों में पूर्व से ही कर्मचारियों की अत्याधिक कमी है स्वीकृत 2246 पदों में से मात्र 1100 कर्मचारी ही कार्य कर रहे हैं विशेषकर अनुभवी कर्मचारियों के स्थानांतरण से नोएडा के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल द्वारा विधायक पंकज सिंह को अवगत कराया गया कि अभी कुछ दिन पूर्व प्राधिकरण के 12 अधिकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए हैं जिनमें से 9 तृतीय श्रेणी कर्मचारी है, एक कर्मचारी तो पम्प ऑपरेट, एक दिव्यांग कर्मचारी है तथा उसकी पत्नी भी दिव्यांग है उनका भी स्थानांतरण कर दिया गया है, 4 महिला कर्मचारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।

विधायक पंकज सिंह द्वारा एसोसियेशन प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार एवं संबंधित अधिकारियों से बात की जायेगी
एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह महासचिव महेश चंद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा वीरपाल सचिव बिजेंद्र लोहिया प्रमोद यादव कोषाध्यक्ष थान सिंह श्रवण चौहान आदि उपस्थित रहे।