चाइल्ड एसोसिएशन की टीम ने झुग्गियों में जरुरतमंदो को कम्बल व गर्म कपड़े किए वितरित 

चाइल्ड एसोसिएशन की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी शिवांश श्रीवास्तव के नेतृत्व में नॉएडा सेक्टर 122 में झुग्गियों में रहने वाले जरुरतमंदो को कम्बल व गरम कपड़ो का वितरण किया। चाइल्ड एसोसिएशन की वन क्लॉथ वन सोल मुहीम के अंतर्गत संस्था पिछले 13 वर्षो से सुबह 6 बजे से 9 बजे तक व रात्रि 9 बजे के बाद सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे लोगो को कम्बल व वस्त्र वितरण करती है। संस्था का यह कार्यक्रम एक हफ्ते चलेगा, जिसमे नोएडा, दिल्ली, लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों में कम्बल का दान किया जाएगा।

संस्था की इस मुहीम को सफल बनाने हेतु इस वर्ष लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के छात्र छात्रों ने भी काफी कपडे एकत्रित कर संस्था के सदस्यों के साथ वितरण में भाग लिया व फार्मेसी की नयी पहचान बानी कंपनी माई लाइफ केयर ने भी भागीदारी की।  लगभग 100 लोगो को जिसमे महिलाये, बच्चे व पुरुष थे, उनको आज इस कार्यक्रम से मदद मिली है।

संस्था के अध्यक्ष शिवांश श्रीवास्तव ने मौजूद लोगो को आश्वस्त किया है कि झुग्गियों के बीच 2 दिन के अंदर अलाव की व्यवस्था संस्था नोएडा प्राधिकरण से निवेदन करके उपलब्ध करवाएगी।  संस्था इस वर्ष 3000 कम्बलो के वितरण का लक्ष्य लेकर चल रही है। कार्यक्रम में संस्था से विशेषकर सीऐआई के प्रदेश अध्यक्ष अलोक गर्ग, जनसम्पर्क अधिकारी आयुषी कुशवाहा, नॉएडा व ग्रेटर नॉएडा के संयोजक मयूर व सतीश सिंह, अर्पित मिश्रा, हिमांशु सिंह, मुनेश सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।