स्वच्छ नोएडा हरित नोएडा प्राधिकरण की एक खूबसूरत पहल

नोएडा को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए एक के बाद एक बढ़-चढ़ कर काम किए जा रहे हैं। और साथ ही प्राधिकरण द्वारा समय समय पर अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

स्वच्छ नोएडा हरित नोएडा अभियान में नोएडा शहर के अंदर 1200 एकड़ में पार्क और 800 एकड़ में ग्रीन बेल्ट व अलग अलग इलाकों में सड़कों के किनारे 1500 किमी में पौधे लगाए गए हैं। अभियान के चलते नोएडा सेक्टर-91 में ₹35 करोड़ की लागत से बायो डायवर्सिटी पार्क विकसित किया गया है। 75 एकड़ में फैले पार्क में अलग-अलग प्रजातियों के पौधों को लगाया गया है। जिससे कि आस पास की जगह और भी खूबसूरत लगती है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान के चलते नोएडा हर दिन एक खूबसूरत शहर बनता जा रहा है।
नोएडा सेक्टर -91 का पार्क लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां उन्हें सैर-सपाटे के साथ पेड़ पौधों की विस्तृत जानकारी भी मिलती है।

साथ ही नोएडा शहर के यू-टर्न और सड़कों पर हरी घास से तैयार की गई जानवरों की आकृतियां बनाई गई है । जिससे कि नोएडा और भी खूबसूरत लगने लगा है।