2022 में नोएडा प्राधिकरण निम्न 10 महत्वपूर्ण कार्यों को नोएडा में अधिक ध्यान देकर शीघ्र करे पूरा

 

NOIDA (02/01/2022): साल 2022 में नोएडा प्राधिकरण से 10 महत्वपूर्ण कार्यों को नोएडा में अधिक ध्यान देकर शीघ्र किया जाएगा यह उम्मीद जताई जा रही है

1 -नोएडा में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत सिटी बस सेवा का संचालन शुरू करके लोगों को अंतिम दूरी तक नोएडा के प्रत्येक छोर तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

2- नोएडा में प्रत्येक मेट्रो स्टेशन से फीडर बसों का संचालन मेट्रो स्टेशन के आसपास के सेक्टर को ध्यान में रखकर किया जाएगा ।

3- सड़कों पर प्रत्येक चौराहों को आईटीएमएस के अंतर्गत ट्रैफिक लाइट का संचालन किया जाएगा।

4- नोएडा के बाजारों की ओर विशेष ध्यान देते हुए बाजारों में पार्किंग को व्यवस्थित करते हुए पार्किंग दरों पर पुनर्विचार करते हुए सुविधाजनक बनाया जाएगा।

5- लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों के लिएफेस 2 नवीन बस अड्डे से लंबी दूरी की बसों को चलाया जाएगा

6- मेट्रो के विभिन्न रूटों को जो कि अभी अप्रूवल के बावजूद काम शुरू नहीं हुए हैं उन पर काम शुरू किया जाएगा ।

7- कालिंदी कुंज से लेकर चिल्ला तक बनने वाले एलिवेटेड रोड को जल्द पूर्ण किया पूर्ण किया जाएगा ।

8-एफ एन जी रोड को फरीदाबाद तक जोड़ा जाएगा।

9- यमुना ब्रिज पर यमुना नदी पर बनने वाले विभिन्न पुलो के निर्माण को शीघ्र पूरा करके चालू किया जायेगा।

10- नोएडा के बाजारों को 24 x 7 खोलने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

 

By सुशील कुमार जैन
अध्यक्ष
सेक्टर 18मार्किट ऐसोसिएशन नोएडा।
प्रोग्रेसिव कम्यूनिटी फाउन्डेशन