मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क कोचिंग में कर सकते हैं आवेदन, जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06/04/2022): जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर शैलेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े, उत्साही तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, एन.डी.ए, सी.डी.एस., आई.आई.टी, जे.ई.ई., नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्राप्त के लिए आगामी 15 मई तक abhyuday.up.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं उक्त योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्युदया पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।