यातायात पुलिस ने आमजन व स्कूलों में जाकर किया यातायात नियमों के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं को जागरूक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24/05/2022): शासन द्वारा यातायात सुरक्षा/सड़क दुर्घटनाओं को लेकर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के अनुपालन हेतु पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार यातायात व सिविल पुलिस द्वारा दिनांक 23.05.2022 को यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर-59 पर अनाधिकृत रूप से खडे वाहनों को मार्ग से हटवाया गया और वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।

डी0पी0एस0 सेक्टर-30 नोएडा के छात्र-छात्राओं के साथ यातायात नियमों का पालन करने एवं प्रचार-प्रसार करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गयी तथा सेक्टर-108 ट्रैफिक पार्क में छात्र-छात्राओं को रॉन्ग साईड, जेबरा क्रॉसिंग, रेड लाईट का पालन करने व यातायात संकेतक का प्रशिक्षण दिया गया। मॉडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर-62 नोएडा पर अनाधिकृत रूप से खडे आटो/टैम्पों/ई-रिक्शा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन/सीज की कार्यवाही की गयी एवं ऑटो/टेंपो/ई रिक्शा चालक व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा सार्वजनिक मार्गाें पर खडे वाहनों को क्रेनों की सहायता से टोईंग की कार्यवाही की गयी एवं अपने-अपने डियूटी स्थल के आस-पास अतिक्रमण को हटवाया गया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 426 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। बिना हैलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने पर 101 ई-चालान, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 72 ई-चालान, नो-पार्किंग में वाहन खडा करने पर 177 ई-चालान, रेड लाईट जम्प करने पर 24 ई-चालान, बिना सीट बैल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने पर 10 ई-चालान, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट में 03 ई-चालान, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर 03 ई-चालान, वायु/ध्वनि प्रदूषण करने पर 07 ई-चालान एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 29 ई-चालान की कार्यवाही की गयी।

सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को क्रियान्वय करने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर द्वारा सेक्टर-14ए नोएडा कार्यालय में नोएडा विकास प्राधिकरण, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, खनन अधिकारी, पार्किंग संविदाकार, नोएडा आटो यूनियन के पदाधिकारी, यातायात निरीक्षक के साथ पार्किंग, ओवरलोडिंग, वाहनों की फिटनेस आदि के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।